RECORD: सचिन-सहवाग के बराबर आ खड़े हुए अश्विन...............online updates by police prhari news

नई दिल्ली: अपने परिवार की बिना खैर-खबर के मैदान पर देश के लिए खेलते रहने वाले आर अश्विन को भारत और द.अफ्रीका क्रिकेट सीरीज़ में 31 विकेट झटकने और 111 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ पुरस्कार से नवाज़ा गया.

as per ABP :

लेकिन बड़ी बात ये रही कि इस मैन ऑफ द सीरीज़ अवार्ड के साथ ही अश्विन के करियर का ये 5वां मैन ऑफ द सीरीज़ पुरस्कार है.

इसके साथ ही अश्विन ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट करियर के मैन ऑफ द सीरीज़ पुरस्कारों की बराबरी भी कर ली है. वहीं इस रिकॉर्ड के साथ ही अश्विन ने द्रविड़, हरभजन, कपिल देव और कुंबले के 4 मैन ऑफ द सीरीज़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
अश्विन अब भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज़ जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

अश्विन ने 32 मैचों में 5 बार मैन ऑफ द सीरीज़ पुरस्कार जीता है. जबकि सचिन ने 200 मैचों में 5 सीरीज़ में ये उपलब्धि हासिल की है. वहीं सहवाग ने 5 बार मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता है 103 मैचों के अंदर.

इस हिसाब से अश्विन सचिन और सहवाग के बराबर आ खड़े हुए हैं और इन दोनों के इस रिकॉर्ड को पार करने से एक कदम दूर हैं.

चौथे और आखिरी टेस्ट में अश्विन ने एक पारी में 5 विकेट के साथ कुल 7 विकेट अपने नाम किए. जिसकी बदौलत भारत ने मेहमान टीम को 337 रनों से पस्त कर दिया. 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment