किसके अच्छे दिन : देश में पिछले 4 साल में करोड़पतियों की संख्या तीन गुना बढ़ी.............online updates by police prhari news


as per ABP :

नई दिल्ली: रिपोर्ट्स की अगर मानें तो देश में कंपनियों की तुलना में व्यक्तिगत भारतीय बड़ी संख्या में करोड़पती क्लब में शामिल हो रहे हैं. यह आंकलन है Kotak Institutional Equities का.

एक वेबसाइट की खबर के अनुसार रिपोर्ट्स की मानें तो देश में व्यक्तिगत रूप से एक करोड़ रुपए या उससे ऊपर कमाने वालों की संख्या में तीन गुना इजाफा हुआ है. आंकड़ों पर अगर गौर करें तो यह संख्या जहां 2010-11 में 19,716 थी वहीँ 2013-14 में यह बढ़कर 63,589 हो गयी है.
अगर कोटक के इस आंकलन को सच मानें तो देश में केवल 0.5 प्रतिशत ही ऐसे लोग हैं जो करोड़पति क्लब में शामिल हैं.

2013 में तात्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने व्यक्तिगत रूप से एक करोड़ या उससे ऊपर की कमाई करने वालों पर 10 प्रतिशत सरचार्ज लगाया था. वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसमें बिना कोई परिवर्तन किये इसको वैसे ही लागू रखा है.

कोटक का कहना है कि यह डाटा देश में आय और धन समानताओं का आकलन करने के लिए एक प्रारंभिक बिंदु प्रदान करता है
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment