अमेरिका: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने की देश में मुसलमानों की एंट्री बैन की मांग.............online updates by police prhari news

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अभी हाल ही में आतंकवाद पर अपील करते हुए धार्मिक भेदभाव को खत्म करने की बात की थी. इसके अगले दिन रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान से खलबली मचा दी.

as per ABP :

डोनाल्ड ने अपने बयान में देश में मुस्लिमों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक की मांग की है. डोनालेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ''इस तरह का बैन तब तक जारी रहना चाहिए जब तक देश के प्रतिनिधियों को यह पता न चल जाए कि आखिर हो क्या रहा है.'' उन्होंने आगे कहा, ''इस समस्या को समझना पड़ेगा कि यह नफरत आखिर फैल कहां से रही है. जब तक यह पता न चल जाए कि खतरा बना हुआ है.''

डोनाल्ड ने अपना बयान प्यू रिसर्स की रिपोर्ट के आधार पर दिया है. प्यू रिसर्च की इस रिपोर्ट में कहा गया है मुस्लिम समुदाय की बड़ी आबादी के बड़े हिस्से में अमेरिकी लोगों के लिए नफरत भरी है. 25 फीसद लोगों का मानना है कि अमेरिका में वहीं के लोगों के खिलाफ हिंसा ग्लोबल जिहाद का परिणाम है. 51 फीसद ने कहा कि अमेरिका में मुसलमानों को शरिया को मानने की आजादी मिलनी चाहिए.
आपको बता दें पिछले हफ्ते अमेरिका के सैन बर्नार्डिनो के कम्युनिटी सेंटर पर फायरिंग हुई थी. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. हमलावर कपल सैयद फारुख और तश्फीन मलिक पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम बताए गए हैं.

अपने इस बयान के बाद ट्रंप विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप के बयान पर हैरानी जाहिर करते हुए इसे हास्यास्पद बताया है. हिलेरी के मुताबिक इस तरह के बयानों से हम और अधिक असुरक्षित हो जाते हैं.

कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. ट्रंप अरबपति बिजनेसमैन हैं. आपको बता दें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी मिलने के बाद ट्रंप कई विवादित बयान दे चुके हैं. इस बयान से पहले उन्होंने भारतीयों समेत विदेशियों को नौकरी पर रखने जाने को लेकर नाराजगी जताई थी. इसता ही नहीं ट्रंप का और विवादित बयान सुर्खियां बना था जिसमें उन्होंने कहा था, ''मस्जिदों को निगरानी में रखने की जरूरत है. मैं अमेरिका में सभी मुसलमानों के रहने पर डिबेट करना चाहता हूं.''
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment