धन मांगन का लालच पड़ गया , दुनिया सारी नै
बेटी के माँ बाप मार दिए , दहेज़ बीमारी नै - २
म्हारी बेटी ने दुःख ना होवे , इस बात पे हर माँ बाप डरै
चाहे तन भी पड़े बेचना , पूरी उनकी मांग करै
मरते दम तक दातरण ना दे रिश्तेदारी नै
धन मांगन का लालच....
बेटी भी दी , धन भी दे दिया
फिर भी बाप रहा
आ गये लडके वाले , आ गए हिंजड़े साले -२
बन गए है मतवाले , मन के है ये काले -२
ओ..... अरे आ गए.....
आये है लड़के वाले बारात लेके , हिंजड़ो की पूरी जमात लेके -२
सारे है मुछमुंडे , लगते है सारे गुण्डे
चलते है देखो हाथो में हाथ ले के
आये है लडके वाले.....
समधी का नाप है लंबा , दोनों पाँव लगे है खंभा
चलता है कमर हिला के , मैं देख कर हुई अचम्भा
धोती कुरता सज़ा , मुँह में दबा के
चाल चले बलखा के, बायीं आँख दबा के
आये है जीप गाड़ी भी साथ ले के, हिंजड़ो की पूरी जमात लेके
आये है लड़के वाले बारात
दूल्हा के मामा नचनिया , इनके पाँव में डालो पैजनिया
पहनाओ कमर में साडी , और नाक में पहनाओ नथनिया
चूड़ी हाथ में सजा के, होंठो पे लाली लगा के
पाउडर लेप चढ़ा के , भेजो लफन्डा बना के
आये है सारे बिगड़ो की जात ले के , हिंजड़ो की पूरी जमात लेके
आये है लड़के वाले बारात
बेटी के माँ बाप मार दिए , दहेज़ बीमारी नै - २
म्हारी बेटी ने दुःख ना होवे , इस बात पे हर माँ बाप डरै
चाहे तन भी पड़े बेचना , पूरी उनकी मांग करै
मरते दम तक दातरण ना दे रिश्तेदारी नै
धन मांगन का लालच....
बेटी भी दी , धन भी दे दिया
फिर भी बाप रहा
आ गये लडके वाले , आ गए हिंजड़े साले -२
बन गए है मतवाले , मन के है ये काले -२
ओ..... अरे आ गए.....
आये है लड़के वाले बारात लेके , हिंजड़ो की पूरी जमात लेके -२
सारे है मुछमुंडे , लगते है सारे गुण्डे
चलते है देखो हाथो में हाथ ले के
आये है लडके वाले.....
समधी का नाप है लंबा , दोनों पाँव लगे है खंभा
चलता है कमर हिला के , मैं देख कर हुई अचम्भा
धोती कुरता सज़ा , मुँह में दबा के
चाल चले बलखा के, बायीं आँख दबा के
आये है जीप गाड़ी भी साथ ले के, हिंजड़ो की पूरी जमात लेके
आये है लड़के वाले बारात
दूल्हा के मामा नचनिया , इनके पाँव में डालो पैजनिया
पहनाओ कमर में साडी , और नाक में पहनाओ नथनिया
चूड़ी हाथ में सजा के, होंठो पे लाली लगा के
पाउडर लेप चढ़ा के , भेजो लफन्डा बना के
आये है सारे बिगड़ो की जात ले के , हिंजड़ो की पूरी जमात लेके
आये है लड़के वाले बारात
0 comments:
Post a Comment