नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बड़वानी मोतियाबिंद ऑपरेशन मामले में ABP न्यूज की खबर का असर हुआ है. दो दिन पहले ABP न्यूज ने आपको दिखाया था कि मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मोतियाबंद के ऑपरेशन के बाद 35 लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया था.
as per ABP :
आपको बता दें 16 से 24 नवंबर के बीच यहां कैम्प लगाकर मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए थे लेकिन 26 नवंबर से अस्पताल में उन मरीजों का आने का सिलसिला शुरु हो गया जिन्होनें कैंप में ऑपरेशन करवाया था.
इसके बाद अचानक मरीजों को आंखों से दिखना बंद हो गया. मरीजों की आंखों में पस पड गया और तेज खुजली चलनें लगी. बडवानी के स्वास्थ्य विभाग ने मामला बिगड़ता देख उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल अरबिंदो और सरकारी अस्पताल में रेफर करना शुरु कर दिया. फिलहाल अभी सभी मरीजों का इलाज चल रहा है.
0 comments:
Post a Comment