as per ABP :
नई दिल्ली/चेन्नई : घर के चारों तरफ पानी लगा हुआ था, सभी रास्ते बंद थे. घर की छत पर प्रसव पीड़ा से महिला कराह रही थी. न ही घर वालों को और न ही पड़ोसियों को रास्ता सूझ रहा था. लेकिन, इन सब के बीच वायुसेना का एक हेलीकाप्टर किसी करिश्मे की तरह मौके पर पहुंच गया.
गर्भवती महिला को हेलीकाप्टर में बैठाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन, अचंभित कर देने वाले कारनामें के साथ बिना लैंड किए ही महिला को हेलीकाप्टर में बैठा लिया गया. यह नजारा देख रहे लोग इतने उत्साहित थे कि वे जोर-जोर से चिल्ला रहे थे.
गौरतलब है कि भीषण बारिश के बाद आई बाढ़ का पानी भले ही उतरना शुरू हो गया हो लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कई इलाकों में पानी खूब लगा हुआ है. इसी वजह से लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.
0 comments:
Post a Comment