as per ABP :
नई दिल्ली/रांची : झारखंड में हुए एक भीषण रेल हादसे में पांच बच्चों समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के रामगढ़ जिले में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर यह हादसा तब हुआ जब वहां से गुजर रही एक कार, ट्रेन से टकरा गई. हावड़ा से भोपाल जार रही एक्सप्रेस ट्रेन से यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान हो गई है और सभी आपस में रिश्तेजार बताए जा रहे हैं.
पतरातू थाना क्षेत्र में भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ. मौके पर जिले और रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है. यहां ट्रेन बोलेरो जीप से टकराई थी. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस खड़ी कर दी गयी. इस रूट पर अन्य ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया.
दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोलेरो ट्रेन के इंजन के साथ घिसटते हुए घटनास्थल से लगभग पांच सौ मीटर आगे जाकर इंजन में फंस गयी. ट्रेन के इंजन में फंसे बोलेरो गाड़ी को गैस कटर से काट कर शवों को निकाला गया. इसके बाद इंजन से बोलेरो को हटा कर ट्रैक को खाली किया गया. फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
0 comments:
Post a Comment