लंदन मेट्रो स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना को पुलिस ने आतंकी घटना माना.............online updates by police prhari news

नई दिल्ली: लंदन में चाकू से आतंकी हमला हुआ है. लंदन मेट्रो स्टेशन पर चाकू से एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर हमला किया. हमला करते हुए हमलावर चिल्ला रहा था कि ये सीरिया का बदला है. लंदन पुलिस ने इसे आतंकी घटना माना है. जिस व्यक्ति ने चाकू से आतंक मचाया था उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

as per ABP :

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जिस मेट्रो स्टेशन की ये घटना है उसका नाम है लेटोनस्टोन और वो पूर्वी लंदन में है. ये खबर इसलिए भी चौंकाती है क्योंकि पेरिस के बाद तीसरा ब़ड़ा देश ब्रिटेन है जहां आईएस की आहट सुनाई दी है. पेरिस में दुनिया को दहलाने वाला आतंकी हमला हुआ था. उसके बाद कैलिफोर्निया में 14 लोगों को आईएस से जुड़े लोगों ने हमला किया.

अब लंदन की वारदात भी आईएस से जुड़ रही है. ध्यान रखने की बात ये है कि इसी हफ्ते ब्रिटेन ने सीरिया में आईएस पर हवाई हमले शुरू किए हैं. संभवत उसी हमले के बदल की बात हमलावर ने चाकू लेकर कही है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment