पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में भारत!!!

--

-- --
--
जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल से बातचीत में पाकिस्तान को मिलने वाले मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा समाप्त करने का इशारा किया है।
उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है। ऐसे में भारत सरकार की और से जो भी कदम उठाए जाएंगे उसमें पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ सकती है। दोनों ही फैसलों से पाकिस्तान की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा।
यदि भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेता है तो पाकिस्तान को कई मसलों पर भारत का समर्थन नहीं मिल सकेगा और पाकिस्तान को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले भी सरकार पाकिस्तान को अलग-थलग करने का ऐलान कर चुकी है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment