रोम/नई दिल्ली: इटली की नौसेना ने कहा कि सात अलग अलग अभियानों में लीबियाई तटीय क्षेत्र से 1500 से अधिक विस्थापितों को निकाला गया है. इससे पहले खतरनाक भूमध्यसागरीय क्रॉसिंग में खराब मौसम के चलते किये जा रहे प्रयासों पर विराम लग गया था.
as per ABP :
इससे पहले खराब मौसम की वजह से आवक में कमी आ गयी थी और 10 दिन में केवल करीब 400 विस्थापितों को निकाला गया. गर्मियों के मौसम की तुलना में यह संख्या बहुत कम है तब औसतन 760 लोगों को एक दिन में बचाया जा रहा था.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भूमध्यसागर पार करके यूरोप जाने वाले लोगों की संख्या में पिछले महीने एक तिहाई से अधिक कमी आ गयी.
0 comments:
Post a Comment