नई दिल्ली : पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोपों में गिरफ्तार कैफतुल्लाह खान और बीएसएफ के हेड कॉन्टेबल अब्दुल रशीद के बाद अब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है.
as per ABP :
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को राजौरी के थानामंडी इलाके से मुन्नवर हुसैन को गिरफ्तार किया है.
जम्मू पुलिस के सूत्रों ने ऐबीपी न्यूज़ को बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर काम कर रहे भारतीय जासूसों में कैफतुल्लाह खान और अब्दुल रशीद के इलावा कई और लोग भी शामिल हो सकते है.
इसी कड़ी में कैफतुल्लाह खान से हुई पूछताछ के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम, जो पिछले कई दिनों से राजौरी ज़िले में इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है, ने थानामंडी इलाके से मुन्नवर हुसैन को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे कैफतुल्लाह खान और अब्दुल रशीद को पहली दिसंबर को जम्मू के राजौरी ज़िले से गिरफ्तार किया था.
इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच दोनों को दिल्ली पूछताछ के लिए ले कर गयी थी, और दिल्ली में हुई पूछताछ के आधार पर क्राइम ब्रांच ने राजौरी के थानामंडी इलाके से मुन्नवर हुसैन को गिरफ्तार किया है.
जम्मू पुलिस के अधकारियो का दावा है कि इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी संभव है.
0 comments:
Post a Comment