कैलिफोर्निया शूटआउट का IS कनेक्शन, गोलीबारी में 14 लोगों ने गंवाई थी जान..............online updates by police prahari news

वाशिंगटन  : कैलीफोर्निया शूटआउट जांचकर्ताओं का मानना है कि कैलीफोर्निया में गोलीबारी करने वाली महिला हमलावर तशफीन मलिक ने हमले के दौरान फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के नेता अबू बक्र अल-बगदादी के प्रति वफादारी जताई थी.

as per ABP :

तस्वीर-ABC NEWS


सीएनएन की खबर के अनुसार जांच से जुड़े एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि मलिक ने एक अलग नाम से बने अकाउंट से फेसबुक पर टिप्पणी की थी. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि उन्हें कैसे पता चला कि मलिक ने ही पोस्ट की थी.

सीएनएन की खबर में तीन अमेरिकी अधिकारियों का हवाला दिया गया है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को कैलिफोर्निया स्थित एक विकलांग स्कूल में  बंदूकदारियों ने घुसकर 14 लोगों की हत्या कर दी वहीं 14 लोग गंभीर रुप से धायल हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment