as per ABP :
नई दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस ट्रेड यूनियन के कार्यक्रम में संगठन के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की तबीयत मंच पर ही बिगड़ गई. अपने संबोधन के दौरान ही उन्हें दिक्कत होनी शुरू हुई और फिर अचानक वे बेहोश हो गए. यह देख कांग्रेस उपाध्यक्ष भी उनके पास पहुंच गए. इसके बाद मजदूर नेता को वहां से ले जाया गया.
राजेंद्र प्रसाद सिंह को चक्कर आते देख वहां मौजूद लोगों ने उन्हें कुछ खिलाया भी था. बताया जा रहा है कि शुगर की कमी की वजह से राजेंद्र प्रसाद को चक्कर आ गया. इस बीच सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे जिस तरह किसानों के लिए लड़ते हैं उसी तरह मजदूरों के भी साथ हैं.
0 comments:
Post a Comment