नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि दिल्ली जनलोकपाल विधेयक का पारित होना एक सपने का सच होना है लेकिन यह महज शुरूआत है और यदि भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार इस विधेयक को रोकती है तो उसका वही हश्र होगा जो पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हुआ था.
as per ABP :
आप प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा, ‘‘यह सपना सच होने वाली बात है. हम वाकई बहुत आह्लादित हैं. एक समय हमें ऐसा महसूस हुआ कि हमने जो मांग की थी, उससे कम पर हमें संतोष करना पड़ेगा. लेकिन आम व्यक्ति ने हमें यह कानून लाने की ताकत दी.’’
जन लोकपाल आंदोलन से जुड़े रहे भारद्वाज ने कहा, ‘‘हमारी मंशा इस विधेयक को पारित कराने की थी और हम शुरू से जानते थे। हम बस यह चाहते हैं कि केंद्र इसे मंजूर करे. ’’
वाजपेयी ने कहा कि यह शुरूआत नहीं बल्कि संघर्ष का प्रारंभ है क्योंकि केंद्र इसे कानून बनने में अड़ंगा लगा सकता है और यदि ऐसा होता है तो भाजपा का हश्र वही होगा जो कांग्रेस का हुआ था.
दिल्ली जनलोकपाल विधेयक के अनुसार लोकपाल को केंद्र सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों की जांच करने का अधिकार है. यही केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विवाद का विषय है.
0 comments:
Post a Comment