लोकपाल के पास सबसे पहला केस दिल्ली पुलिस कमिश्नर का !..............online updates by police prahari news


as per ABP :

नई दिल्ली : जनलोकपाल बिल पास होने के बाद इसका पहला मामला दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्सी का हो सकता है. दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने यह बात कही है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार और बस्सी के बीच काफी समय से रस्साकशी चल रही है. इसी बीच पुलिस कमिश्नर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है जिसकी जांच राज्य सरकार कर रही है.

इस बीच लोकपाल बिल पास होने के बाद जब उनसे पूछा गया कि पहला मामला कौन सा जाएगा ? तो सोमनाथ ने तपाक से कहा बस्सी का मामला जाएगा. हालाँकि सोमनाथ सरकार का हिस्सा नहीं है लेकिन उनके बयान से सवाल तो खड़ा हो ही गया है. गौरतलब है कि सोमनाथ भारती और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच भी तनातनी रही है.


शुक्रवार को ही सदन में आप विधायकों ने बस्सी पर भ्रष्टाचार का मामला उठाया था. जिसके जवाब में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की मामले की जाँच चल रही है. सिसोसिया के मुताबिक इस मामले के कुछ फ़ाइल भी गायब हैं. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment