as per ABP :
नई दिल्ली : आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि लश्कर के आतंकी दिल्ली में प्रमुख जगहों और प्रमुख लोगों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.
पुलिस को अबतक मिली जानकारी के मुताबिक लश्कर के दो आतंकी दुजाना और उजाना पीओके के रास्ते भारत में दाखिल हो चुके हैं. ये दोनों आतंकी दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने जानकारी के आधार पर 1 तारीख को एफआईआर दर्ज की है.
दिल्ली पुलिस ने इस खतरे से भी इनकार नहीं किया है कि इस साजिश में आईएसआईएस के खूंखार आतंकी भी शामिल हैं. क्योंकि इससे पहले इस तरह के सबूत मिल चुके हैं कि आईएस, कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के संपर्क में है.
0 comments:
Post a Comment