as per ABP :
नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा विमान हादसा टल गया है. बीती रात मुंबई से जबलपुर के डुमाना एयरपोर्ट पर उतर रहा स्पाइस जेट का विमान रनवे से उतरकर मिट्टी में जा धंसा. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त जंगली सूअरों का झुंड रनवे पर आ गया और टक्कर से बचने के लिए पायलट ने विमान को रनवे से नीचे उतार दिया.
स्पाइस जेट का विमान मुंबई से जबलपुर होते हुए दिल्ली जा रहा था. विमान में 49 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. हादसे में विमान को तो नुकसान पहुंचा है लेकिन सभी सवार सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद तीन दिनों के लिए एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
0 comments:
Post a Comment