as per ABP :
नई दिल्ली : अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार कोल कार्दाशियन ने कहा कि 2015 का साल उनके लिए सबसे बुरा वक्त रहा है, लेकिन इसका सामना करने के लिए उनके पास आईसक्रीम, संगीत और जिम सहित कई विकल्प थे.
कोल ने इस सप्ताह अपने परिवार के लिए एक भावनात्मक ब्लॉग भी पोस्ट किया और खुलासा किया कि कैसे उनके परिवार ने मुश्किल समय में उनकी मदद की.
उन्होंने लिखा, "मेरे अद्भुत परिवार के बिना मुझे पता नहीं कि मैं कैसे मुश्किल समय से निकल पाती, जो इस साल मेरे साथ हुआ. हर रात मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे सहयोगी और प्यार करने वाला परिवार दिया."
0 comments:
Post a Comment