घेंट (बेल्जियम): ब्रिटेन ने 79 साल में पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट जीता जब एंडी मर्रे ने आज यहां पहले रिवर्स सिंगल में डेविड गोफिन को 6-3, 7-5, 6-3 से हराकर अपनी टीम को बेल्जियम पर 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी.
as per ABP :
गोफिन पर जीत के साथ जान मैकेनरो और मैट्स विलेंडर के बाद मर्रे सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने जिसने 1981 में डेविस कप विश्व ग्रुप शुरू होने के बाद से एक ही कैलेंडर वर्ष में सभी आठ एकल मुकाबले जीते.
0 comments:
Post a Comment