कल संसद में होगी असहनशीलता के मुद्दे पर बहस, क्या इस बार चल पाएगा सदन? ...................online updates by police prahari news

नई दिल्लीः देश के जिस बिगड़े माहौल की पिछले दो महीनों से चर्चा है उस पर कल संसद में हंगामे के आसार हैं. कल लोकसभा में असहनशीलता पर बहस होनी है. सरकार भी बहस के लिए तैयार है. अब गेंद विपक्ष के पाले में है कि बिगड़े माहौल में बहस हो पाएगी या नहीं?

as per ABP :
 
पिछले दो सत्रों में हंगामे की ऐसी तस्वीर रोज दिख जाती थी लेकिन कल से शुरू हो रहे सत्र में क्या काम हो पाएगा? जिस बिगड़े माहौल पर देश भर में घमासान मचा है उस पर कल लोकसभा में भी बवाल हो सकता है... लोकसभा में इस मुद्दे पर
संसद में नियम 193 के तहत बहस होनी है. इस नियम में बहस के बाद वोटिंग का प्रावधान नहीं है. सरकार भले ही बहस के लिए तैयार हो गई है लेकिन सदन चलेगा या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है .
 सूत्रों के मुताबिक कुछ पार्टियां नियम 184 के तहत बहस चाहती हैं ताकि सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा सके. इस नियम में वोटिंग का प्रावधान है. विपक्ष चाहता है कि पीएम बहस का जवाब दें. सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. महेश शर्मा और गिरीराज सिंह जैसे मंत्रियों के बयानों को विपक्ष मुद्दा बना सकता है यहां तक कि उनके इस्तीफे की मांग भी उठ सकती है. हालांकि टीएमसी जैसी पार्टी संसद चलने देने की वकालत कर रही हैं.

लोकसभा में कल चर्चा होनी है जबकि राज्यसभा में संविधान पर कल चर्चा होगी. राज्यसभा में भी असहनशीलता पर बहस होनी है जहां सरकार अल्पमत है.इसके अलावा देश में एक टैक्स वाले जीएसटी बिल समेत तमाम बिल अटके पड़े हैं और पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ हाथ बढ़ा दिया है. अब सोमवार को ही कांग्रेस के रुख से पता चलेगा कि इस सत्र में काम हो पाएगा या इसका हश्र भी मानसून सत्र जैसा ही होगा.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment