मुंबई: अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी का कहना है कि फिलहाल वह अकेली हैं, और उन्हें एक साथी की तलाश है. लेकिन उन्हें घर बसाने की कोई जल्दबाजी भी नहीं है. इससे पहले वह कथित तौर पर अरमान कोहली को डेट कर रही थीं.
as per ABP :
तनीषा ने कहा, "मैं अकेली हूं और मुझे साथी की तलाश है. मुझे अकेले रहना पसंद है और मेरी घर बसाने की कोई योजना नहीं है, और शादी के लिए मेरे परिवार से कोई दवाब नहीं है और यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दौर है."
तनीषा ने बताया कि 'बिग बॉस' में अरमान कोहली के आने के बाद वह उन्हें डेट कर रही थीं और कथित तौर पर वह पिछले साल अलग हुई हैं.
उन्होंने कहा, "अभी मैं बॉलीवुड की तीन फिल्में कर रही हूं और मैंने एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी है और सभी फिल्में दिलचस्प हैं."
तनीषा ने बताया कि वह अपनी एक फिल्म में पहली बार मुस्लिम महिला का किरदार निभा रही हैं.
उन्होंने कहा, "मैं नए अंदाज में नजर आऊंगी. यह अच्छा विषय है. मैं अन्ना हजारे की बायोपिक भी कर रही हूं और मेरी तीसरी परियोजना जनवरी में शुरू होगी."
0 comments:
Post a Comment