अगले वित्त वर्ष से लागू होगा जीएसटी : वेंकैया नायडू............online updates by police prahari news

विशाखापत्तनम: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष से बात करने के एक दिन बाद, केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि जीएसटी विधेयक अगले वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा.

as per ABP :

नायडू ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘जीएसटी विधेयक अगले वर्ष लागू होगा क्योंकि यह संसद के चालू सत्र में पारित हो पायेगा.’’

मंत्री ने कहा कि जीएसटी आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधार होगा क्योंकि यह सभी अप्रत्यक्ष करों को एकसाथ मिलाकर एक दर बनाता है और देश को एक बाजार में जोड़ता है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा जीएसटी विधेयक को मंजूरी दे चुकी है लेकिन राज्यसभा में विपक्ष ने इसे प्रवर समिति के पास भेजा जबकि स्थायी समिति इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी थी.

नायडू ने कहा कि प्रवर समिति ने अपना अध्ययन पूरा कर लिया है और इसे पारित करने के लिए राज्यसभा को सिफारिश की है.

नायडू ने कहा कि भाजपा सरकार वृहद आमसहमति के साथ जीएसटी विधेयक को पारित कराना चाहती है क्योंकि इस तरह का कर दुनिया के 160 देशों में लागू है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment