as per ABP :
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि मनोरंजन-जगत में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रतिभा का ऐसा उदाहरण हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बिग बी विद्या बालन और नवाजुद्दीन के साथ आगामी फिल्म 'तीन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि नवाजुद्दीन ने मनोरंजन जगत में करिश्माई कार्य किए हैं.
अमिताभ ने लिखा, "महान नवाजुद्दीन के साथ मैं. नवाजुद्दीन प्रतिभा का एक उदाहरण हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता."
वर्तमान में अमिताभ कोलकाता में सुजॉय घोष की फिल्म 'तीन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. बिग बी ने लिखा कि इतने सालों बाद भी दर्शकों से मिलने वाला प्यार उन्हें हैरान कर देता है.
उन्होंने लिखा, "46 साल तक काम करने के बाद, जब कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए तो उन्हें हैरान कर देने वाले प्यार मिल रहा है. मैं इसके लिए मैं आभारी हूं."
मेगास्टार ने एक झील की तस्वीर भी साझा की, जहां फिल्म की शूटिंग हो रही है.
0 comments:
Post a Comment