as per ABP :
नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा के दौरान राजनाथ ने कहा कि संविधान निर्माता आंबेडकर ने कई बार प्रताड़ना सही होगी लेकिन देश छोड़ने के बारे में नहीं सोचा होगा. संसद में राजनाथ सिंह के इस बयान को इशारों-इशारों में सरकार की तरफ से आमिर खान को जवाब माना जा रहा है. देश छोड़ने के बयान पर छिड़े विवाद के बाद आज मोहाली में एयरपोर्ट पर दिखे आमिर लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.
आमिर के समर्थन में ममता और कांग्रेस
आमिर खान के विरोधियों पर भड़की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आमिर ने जो कहा है वो भारतीय होने के नाते कहा है. उसे देश छोड़ने की नसीहत देने वाले आप कौन हैं? आमिर खान का कांग्रेस ने भी फिर से बचाव किया है. कांग्रेस का कहना है कि एक जिम्मेदार सरकार को सिर्फ आमिर ही नहीं ऐसे जितने लोग हों उन्हें सुनना चाहिए.
अशोक वाजपेयी की सफाई
जानेमाने कवि अशोक वाजपेयी ने कहा है कि असहिष्णुता के खिलाफ लेखकों के विरोध पर जब किसी ने ध्यान नहीं दिया तो उन्हें अवॉर्ड लौटाकर अपने विरोध को नाटकीय रूप देना पड़ा. अशोक वाजपेयी के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल लेखकों और कलाकारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान माना कि पुरस्कार वापसी असहमति जाहिर करने का एक तरीका है.
0 comments:
Post a Comment