नई दिल्ली: हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि सलमान खान और आमिर खान के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबर आई थी कि सलमान की फिल्म 'सुल्तान' और आमिर की फिल्म 'दंगल' की वजह से इन दोनों के बीच दरार आ गई है. इस दोनों फिल्मों की कहानी लगभग एक जैसी ही है.
as per ABP :
तब चल रही रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने बांद्रा स्थित अपने घर में पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे. आमिर ने 'बजरंगी भाईजान' को लेकर सलमान की खूब तारीफ की. लेकिन बाद में आमिर ने सलमान की फिल्मों की च्वॉइस को लेकर भी कुछ कमेंट कर दिया.
आमिर ने कहा था कि,' सलमान के खाते में कई सुपरहिट फिल्में आई लेकिन इससे पहले उनकी फिल्मों में ऐसी परिपक्वता नहीं देखी गई.' उन्होंने आगे यह भी कहा, 'सलमान स्क्रिप्ट और स्टोरी की चिंता नहीं करते बल्कि चीजों को आसानी से ले लेते हैं.' वहीं सलमान ने आमिर के इस कमेंट को आसानी से नहीं लिया.'
सलमान खान उनके इस कमेंट से खासा नाराज हो गए. उन्होंने आमिर को ताना मारते हुए कहा कि 'भले ही वह आमिर की तरह कड़ी मेहनत करने वाले न हों, पर कम से कम वे अपने डायरेक्टर और राइटर्स को क्रेडिट तो देते हैं.' सूत्रों के मुताबिक, वहां से निकलते वक्त सलमान ने आमिर को 'फेक' (बनावटी) कहा. इससे आमिर की आंखों में आंसू आ गए और वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.
अब इस तरह की सभी खबरों पर सलमान खान का रिएक्शन आया है. Pinkvilla में छपी खबर के मुताबिक सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन के दौरान इस मामले पर चुप्पी तोड़ा. उन्होनें कहा, आमिर खान की किसी के साथ अनबन हो सकती है क्या?
सलमान के इस जवाब से स्पष्ट हो गया है कि फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' के दोनों कलाकारों के बीच में किसी तरह की कोई अनबन नहीं है.
आपको बता दें कि सलमान खान और आमिर खान दोनों अभी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. दोनों इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं इस दिवाली सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' भी रिलीज होने वाली है जिसके प्रमोशन में आजकल सलमान और सोनम कपूर लगे हैं.
वहीं आमिर खान भी आजकल फिल्म दंगल की शूटिंग में हरियाणा में कर रहे हैं. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'दंगल' में आमिर खान प्रसिद्ध पहलवान महावीर सिंह फौगाट की भूमिका में हैं. फिल्म में साक्षी तंवर, राजकुमार राव और गौतम गुलाटी प्रमुख भूमिका में है.
0 comments:
Post a Comment