नई दिल्ली/चंडीगढ़ : असहिष्णुता पर चल रही बहस लगातार गरमाती जा रही है. आमिर खान पर हमले भी तेज हो रहे हैं. इसी बीच शिवसेना की पंजाब इकाई के एक नेता ने अभिनेता आमिर खान को थप्पड़ मारने पर इनाम की घोषणा कर दी है. हालांकि, शिवसेना ने इस बयान के पल्ला झाड़ लिया है.
पंजाब शिव सेना अध्यक्ष राजीव टंडन ने कहा था कि जो भी व्यक्ति आमिर खान को थप्पड़ मारेगा, उसे एक लाख रुपए वे देंगे. उन्होंने कहा था कि भारत में रहकर ही आमिर भारत के खिलाफ बोल रहे हैं. आमिर इस समय फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब में ही हैं.
लुधियाना में फिल्म दंगल की शूटिंग चल रही है. आमिर, पूरे क्रू मेंबर्स के साथ वहां के पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं. पुलिस ने इसे देखते हुए वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. कई अन्य संस्थाओं की ओर से भी इस तरह की बातें की गई हैं.
0 comments:
Post a Comment