नई दिल्ली: क्रिकेट के दीवानों के लिए क्रिकेट की दीवानगी इस समय चरम पर है. जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से बड़ी सीरीज़ जीत अपना परचम लहरा चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में पहला डे-नाईट टेस्ट खेला गया है. जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचते हुए 2-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है.
as per ABP :
लेकिन इन दोनों सीरीज़ के खत्म होने के साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है.
भारत में आई मेहमान टीम इस समय टेस्ट रैंकिगं में 125 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे, पाकिस्तान तीसरे और भारत 100 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है.
अब जब ऑस्ट्रेलिया 2-0 से सीरीज़ जीत गई है और भारत भी अगर अगला मैच 3-0 से जीत जाता है तो उसके 111 अंक हो जाएंगे और वो दूसरे पायदान पर आ जाएगे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 109 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक जाएगी.
भारत के दूसरे पायदान पर आने और दक्षिण अफ्रीका के 3-0 से सीरीज़ हारने से खुद मेहमान टीम की टेस्ट रैंकिंग को भी गहरा झटका लगेगा. दक्षिण अफ्रीका टीम 125 अंकों से सीधा लुढ़ककर नीचे 114 अंकों पर आ जाएगी. हालांकि उसकी टेस्ट रैंकिंग नंबर एक पर बनी रहेगी.
0 comments:
Post a Comment