लखनऊ: निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आजम खान पर हमला बोला है.
as per ABP :
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां द्वारा खुद को प्रशासनिक अधिकारियों पर ‘धब्बा’ करार दिये जाने से नाराज अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आजम केवल ‘‘चाटुकार और दास प्रवृत्ति’’ के अफसरों को तरजीह देते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पत्नी नूतन के साथ रामपुर गया था और लगता है कि मकान ध्वस्त करने की क्रूर कार्रवाई पर हमारा खुला विरोध आजम खान को पसंद नहीं आया जो हर गलत बात के लिए केवल ‘हां’ सुनने के आदी हैं.’’
आजम खान ने कल रामपुर में कहा था कि ठाकुर प्रशासनिक अधिकारियों पर ‘धब्बा’ हैं.‘‘ठाकुर घटिया दर्जे की मानसिकता वाले हैं. उनकी जगह जेल में है क्योंकि उन्होंने रामपुर में दंगे कराने की कोशिश की.’’
0 comments:
Post a Comment