नई दिल्लीः देश के जिस बिगड़े माहौल की पिछले दो महीनों से चर्चा है उस पर आज संसद में हंगामे के आसार हैं. आज लोकसभा में असहनशीलता पर बहस होनी है. सरकार भी बहस के लिए तैयार है. अब गेंद विपक्ष के पाले में है कि बिगड़े माहौल में बहस हो पाएगी या नहीं?
as per ABP :
सूत्रों के मुताबिक कुछ पार्टियां नियम 184 के तहत बहस चाहती हैं ताकि सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा सके. इस नियम में वोटिंग का प्रावधान है. विपक्ष चाहता है कि पीएम बहस का जवाब दें. सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. महेश शर्मा और गिरीराज सिंह जैसे मंत्रियों के बयानों को विपक्ष मुद्दा बना सकता है यहां तक कि उनके इस्तीफे की मांग भी उठ सकती है. हालांकि टीएमसी जैसी पार्टी संसद चलने देने की वकालत कर रही हैं.
लोकसभा में कल चर्चा होनी है जबकि राज्यसभा में संविधान पर कल चर्चा होगी. राज्यसभा में भी असहनशीलता पर बहस होनी है जहां सरकार अल्पमत है. इसके अलावा देश में एक टैक्स वाले जीएसटी बिल समेत तमाम बिल अटके पड़े हैं और पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ हाथ बढ़ा दिया है. अब सोमवार को ही कांग्रेस के रुख से पता चलेगा कि इस सत्र में काम हो पाएगा या इसका हश्र भी मानसून सत्र जैसा ही होगा.
0 comments:
Post a Comment