as per ABP :
नई दिल्ली: अमेरिकी अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज ने खुलासा किया है कि उन्हें बड़ी उम्र के पुरुषों को डेट करना पसंद है.
वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेना ने कहा कि वह उम्र से छोटी दिखने को लेकर सजग हैं क्योंकि उन्हें बड़ी उम्र के पुरुष अच्छे लगते हैं. सेलेना का चार वर्षो तक पॉप स्टार जस्टिन बीबर (21) के साथ संबंध बनता बिगड़ता रहा.
हालांकि उन्होंने अपने हमउम्र एक पुरुष को अपने इस विचार से अलग रखा है. वह हमउम्र पुरुष मशहूर रॉक बैंड 'वन डायरेक्शन' के पूर्व सदस्य जायन मलिक हैं.
सेलेना ने कहा, "अगर वह मुझसे डेट के लिए पूछते हैं, तो मैं जरूर जाऊंगी."
0 comments:
Post a Comment