पणजी: कांग्रेस सांसद शांताराम नाइक ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय संविधान में शामिल शब्द 'धर्मनिरपेक्षता' पर सवाल उठाकर पद की शपथ का उल्लंघन किया है. इसलिए उन्हें केंद्रीय कैबिनेट से हटा दिया जाना चाहिए.
as per ABP :
राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में कहा कि 'धर्मनिरपेक्षता' शब्द का सर्वाधिक दुरुपयोग हुआ है. इसे 42वें संशोधन के जरिए संविधान में शामिल किया गया है.
नाइक ने कहा, "सिंह ने दो टूक शब्दों में पद की शपथ का उल्लंघन किया है. उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा बर्खास्त किया जाना चाहिए. यह इसलिए भी जरूरी है कि उन्होंने उन लोगों के असंवैधानिक विचारों को हवा दी है जो देश में असहिष्णुता फैला रहे हैं."
0 comments:
Post a Comment