F1: सीजन की अंतिम रेस रोसबर्ग के नाम, पेरेज को पांचवां स्थान..............online updates by police prahari news

अबु धाबी: निको रोसबर्ग ने सीजन के अंतिम अबु धाबी ग्रां प्री में जीत के साथ हैट्रिक पूरी करते हुए फॉर्मूला वन सत्र का अंत किया. रोसबर्ग ने मर्सीडीज टीम के अपने साथी और विश्व चैम्पियन लुईस हैमिल्टन को पछाड़ा.

as per ABP :

पिछले महीने अमेरिकी ग्रां प्री के दौरान हैमिल्टन के विश्व खिताब अपने नाम तय करने के बाद जर्मनी के रोसबर्ग ने लगातार छठी रेस में पोल पोजीशन से शुरूआत की और पूरी रेस के दौरान दबदबा बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

यह रोसबर्ग की साल की छठी और करियर की 14वीं जीत है. आज दूसरे स्थान पर रहे हैमिल्टन ने सत्र के दौरान 10 रेस जीती.

फिनलैंड के किमी राइकोनेन तीसरे जबकि फेरारी टीम के उनके साथी सबेस्टियन वेटेल चौथे स्थान पर रहे. फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज ने पांचवां जबकि उनके साथी निको हुल्केनबर्ग ने सातवां स्थान हासिल किया जिससे सहारा फोर्स इंडिया ने सत्र की अंतिम रेस में दोहरे अंक जुटाए.

पेरेज के पांचवें और हुल्केनबर्ग के सातवें स्थान पर रहने से फोर्स इंडिया को 16 अंक मिले और टीम कुल 136 अंक के साथ टीम चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रही.

फोर्स इंडिया ने छठे स्थान पर रहे लोटस की टीम को बड़े अंतर से पछाड़ा जिसने 78 अंक जुटाए. फोर्स इंडिया के ड्राइवरों ने सीजन की साधारण शुरूआत के बाद शानदार वापसी की और नियमित तौर पर शीर्ष 10 में जगह बनाई.

मैक्सिको के पेरेज ने रूस ग्रां प्री में तीसरे स्थान पर रहते हुए फोर्स इंडिया को सिर्फ तीसरी बार पोडियम पर जगह दिलाई जबकि वह ड्राइवर चैम्पियनशिप में भी 78 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे. हुल्केनबर्ग ने 10वां स्थान हासिल किया.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment