60 पर रिटायर नहीं होंगे पर्रिकर, हल्के महौल में दिया था बयान...................online updates by police prahari news



as per ABP :

नई दिल्ली : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने उम्र को लेकर दिए गए कथित बयान पर सफाई दी है. उनके अनुसार उन्होंने हल्के अंदाज में बोला था. रक्षामंत्री ने बताया कि उनके बर्थडे के बारे में बात हो रही थी. उसपर उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र रिटायर होनें की होती है, ये बात जनरल बोल-चाल में कही थी.
दरअसल उन्होंने कहा था कि हमारे देश में रिटायर होने की उम्र 60 साल होती है और इस उम्र में उन्हें दिल्ली भेजा गया काम के लिए. इससे पहले गोवा का सीएम पद छोड़कर रक्षा मंत्री बने पर्रिकर ने कथित तौर पर कहा था कि 60 साल के बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए.

इसी बयान को लेकर चर्चा चल रही थी कि क्या रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 13 दिसंबर को राजनीति से संन्यास ले लेंगे ? हालांकि सफाई के बाद अब साफ हो गया है कि वे रिटायर नहीं होने जा रहे हैं. इस बीच मोदी सरकार के उन मंत्रियों ने भी राहत की सांस ली है जो 60 के करीब हैं. क्योंकि, यदि पर्रिकर रिटायर होते तो उनपर भी तलवार लटकती.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment