as per ABP :
नई दिल्ली : फ्रांस की राजधानी पेरिस में मोदी-नवाज मिल लिए तो सवाल उठ रहे हैं कि मिले तो क्यों ? मिले तो बात क्या हुई और मिले तो अब पाकिस्तान नीति में क्या बदलाव आया है ? इसी के साथ विरोधी दल इस मुलाकात को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोल रहे हैं. यही नहीं सहयोगी दल शिवसेना ने भी पाक को खूब कोसा है.
मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने पीएम से संसद में जवाब देने को कहा है कि पाक पीएम से बात क्या हुई ? कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि पड़ोसियों से अच्छे सम्बन्ध हों यह हमारी नीति है लेकिन इस समय भी सीमा पर गोलीबारी जारी है.
आतंकवादी घुसपैठ कर रहे हैं, इसी तरह खबरे आई हैं की जासूसी काण्ड में पाक दूतावास के कुछ लोगों के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता. हमारी गुजारिश पीएम से है की जब वो लौट कर आएं तो संसद में बताये किसकी पहल पर बात हुई औक क्या बात हुई ?
इसके साथ ही आप नेता आशुतोष ने कहा है कि सरकार को अपनी पाकिस्तान नीति को लेकर खुलासा करना होगा. साथ ही कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि यह मुलाकात मोदी सरकार का यू-टर्न है.
0 comments:
Post a Comment