as per Amar ujala :
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हमेशा ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. चाहे वह नए कलाकारों को अपनी फिल्मों में मौका देना हो या चैरिटी के लिए कोई काम करना हो. सलमान कभी इन सब चीजों में पीछे नहीं रहते.
सलमान ने कई नई हीरोइनों को अपने साथ फिल्म में मौका देकर उनकी किस्मत चमका दी है. कटरीना कैफ, स्नेह उलाल, ज़रीन खान, एली अवराम और डेज़ी शाह जैसी नई अभिनेत्रियों को मौके देकर उन्होंने सबको बॉलीवुड में रातों रात स्टार बना दिया .
लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खान के साथ 'जय हो' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली डेज़ी शाह का सलमान के साथ काम करने के यह दूसरा मौका था.
जी हां! डेज़ी इससे पहले सलमान के साथ साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' के एक गाने 'लगन लगी' में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम कर चुकी हैं.
0 comments:
Post a Comment