इस समय पर करेंगे दिल की बात तो सब मुश्किल होगी आसान..............online updates by police prahari news


as per Amar ujala :

आमतौर पर पति पत्नी के बीच किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत के लिए उन पलों को तलाशना पड़ता है जब कोई एक अपनी बात कहे और दूसरा उस पर शांत होकर गंभीरता से विचार करे।

लेकिन करीब एक हजार महिला पुरुषों पर हुए सर्वे में यह बात सामने आई है कि अगर महिलाओं को पति से गंभीर या फिर अपने मन की बात कहनी हैं तो उन्हें डिनर से पहले का समय चुनना चाहिए जबकि पुरुष को अपनी पत्नी के लिए 12 घंटे पहले सुबह का समय चुनना चाहिए।

कब सुनते हैं गंभीरता से

कब सुनते हैं गंभीरता से

एक सर्वे में सामने आया है कि रात्रि भोजन से पूर्व रात 8:15 बजे पुरुष किसी भी बात को गंभीरता से सुनते हैं। सर्वे में करीब आधे प्रतिभागियों ने कहा कि वे लोग भोजन पर बात करने में सबसे अधिक खुशी महसूस करते हैं।

जबकि महिलाओें का कहना था कि वे जटिल मुद्दों पर करीब 12 घंटे पूर्व सुबह 8.20 बजे बात करना पसंद करती हैं। सर्वे में करीब 39 फीसदी पुरुषों का कहना था कि वे कार चलाते समय गंभीर बातें करना पसंद करते हैं। 


रिश्तेदारों के सामने कहें अपनी बात

रिश्तेदारों के सामने कहें अपनी बात
पति के ध्यानाकर्षण में संघर्ष का समय
सर्वे में कहा गया कि महिलाओं को अपने पति का ध्यान आकर्षित करने के लिए उस समय सबसे अधिक संघर्ष करना पड़ता है जब वे वीडियो गेम खेल रहे होते हैं। इसी प्रकार फुटबॉल या क्रिकेट देखते समय करीब 92 फीसदी लोग बात करना पसंद नहीं करते हैं।

रिश्तेदारों के सामने कहें अपनी बात
यदि आप किसी से मदद चाहते हैं तो सबसे बेहतर है कि आप अपनी बातों को रिश्तेदारों के सामने कहें। करीब 20 फीसदी लोगों का कहना था कि यदि उनके साथी परिवार वालों के सामने अपनी मांग रखते हैं तो वह उन्हें पूरा करते हैं।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment