as per Amar ujala :
यूपी में मुरादाबाद के देहात थाना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा में शरारती तत्वों ने एक धार्मिक स्थल में मांस फेंक दिया। जिससे गांव में तनाव फैल गया।
सुबह करीब साढ़े चार बजे इमाम ने फज्र की नमाज की तैयारी शुरू की तो आंगन में कई जगह मांस के टुकड़े और एक जगह इकट्ठा मांस देखकर परेशान हो उठे।
करीब पांच बजे कुछ लोग जब यहां पहुंचे तो मांस देखकर बौखला गए। धीरे धीरे पूरा गांव मौके पर पहुंच गया जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। डीएम, एसपी समेत तमाम अधिकारी और कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।
लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने इलाके मांस बेचने वाले शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment