नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज दिल्ली में ट्रैफिक सेफ्टी कैंपेन लॉन्च करने के लिए मौजूद थे. यहां शाहरुख से एक बार फिर असहनशीलता पर सवाल पूछ गया. शाहरुख ने कहा है कि असहनशीलता पर मैंने कोई यूटर्न नहीं लिया, मीडिया एक शब्द निकालकर बोलता रहता है.
as per ABP :
शाहरुख ने असहनशीलता पर यूटर्न लेने के जवाब में कहा, ''नहीं, नहीं आप लोग यू टर्न ले रहे हैं. आप लोगों को समझ नहीं आता है किसी भी प्लेटफॉर्म पर आकर, कोई भी बात, एक छोटा सा वर्ड निकालकर पता नहीं क्या-क्या मतलब रहते हैं. मैंने जो भी बोला पहली बार, दूसरी बार भी पता नहीं आप लोगों ने क्या मतलब निकाला? ''
हाल ही में शाहरुख खान ने आमिर खान के बयान पर चुप्पी तोड़ी थी. देश के माहौल को लेकर आमिर खान के जिस बयान पर बवाल मचा हुआ है उस पर एबीपी न्यूज के सहयोगी चैनल एबीपी आनंदो से बात करते हुए शाहरुख ने कहा है कि बॉलीवुड़ के कलाकारों को जो भी मिला है वो देश से मिला है.
आमिर के बयान को लेकर मचे हंगामे के सवाल पर शाहरूख ने कहा, 'मैं किसी और पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन मैं अपने बारे में कह सकता हूं. जब मैं वो इंटरव्यू दे रहा था तो मेरी सोच बिल्कुल स्पष्ट थी.' शाहरूख ने कहा, 'हममे से कोई भी हो धर्म को लेकर तो शिकायत कर ही नहीं सकते क्योंकि हमे जो कुछ भी मिला है देश से मिला है. खासकर बॉलीवुड में देखा जाए तो मेरे पास शिकायत करने के लिए कोई कारण नहीं है.'
देश में बढ़ती असहनशीलता पर आमिर से पहले शाहरुख ने जन्मदिन के मौके पर बयान दिया था. अपने जन्मदिन के अवसर पर ही अभिनेता शाहरूख खान ने कहा था कि लगता है कि देश में माहौल बिगड़ा है.
0 comments:
Post a Comment