नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही दो टेस्ट मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया सीरीज का अंत जीत के साथ करने की तैयारी में है. सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. कोटला के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेमिसाल रही है. यहां भारतीय टीम को हराना किसी भी टीम के लिए आसना रही रहा. ऐसे में टीम के रिकॉर्ड को देखते हुए यही लगता है कि भारत आसानी सेयह सीरीज 3-0 से जीत लेगा.
as per ABP :
टीम इंडिया ने कोटला मैदान पर बीते 22 साल से टेस्ट मैचो में अजेय रही है. इस मैदान पर भारत ने 1993 के बाद से कोई मैच नहीं गंवाया है. कोटला में यह साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट होगा.
मोहाली में भारत ने 108 रनों की जीत के साथ खेला खोला था. इसके बाद बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बारिश में धुल गया था. तीसरा मैच नागपुर में खेला गया, जहां भारत ने तीन दिनों में दक्षिण अफ्रीक को 124 रनों से हरा दिया.
वर्ष 1987 में भारत को इस मैदान पर वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी. उसके बाद से भारत ने यहां खेले गए 10 में से नौ टेस्ट जीते हैं. इस बीच भारत ने यहां पर जिम्बाब्वे,ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका,पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम को हराया है.
इस मैदान पर सबसे बड़ा कमाल भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने किया है. कुंबले ने इसी मैदान पर एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. कुंबले ने यहां एक पारी में 10 विकेट के साथ एक मैच में सबसे अधिक विकेट(14) और इस मैदान पर सबसे अधिक बल्लेबाजों को आउट(7 मैच में 58 विकेट) करने का रिकॉर्ड बनाया है.
कोटला के मौदान पर सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज ने 1959 में बनाया था. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज नें दूसरी पारी में 8 विकेट पर 644 रन बनाए थे. भारत का सबसे बड़ा स्कोर 7 विकेट पर 613 रन का है.
इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने यहां 10 मैच में 759 रन बनाए. जबकि न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफे के नाम एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है उन्होंने 1955 नाबाद 230 रन बनाए थे.
0 comments:
Post a Comment