as per Amar ujala :
अधिकतर स्टार अपनी फिल्मों की हीरोइनों को लेकर खूब बयानबाजी करते हैं लेकिन अपनी पत्नियों को लेकर उनकी सोच जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
शाहरुख खान मानते हैं कि उनकी पत्नी गौरी ने उन्हें जानवर से इंसान बना दिया। वो कहते हैं, ''उसने मुझे सिखाया कि कैसे कपड़े पहनना है, कैसे पार्टीज में जाना है। बिस्तर पर जाने से पहले लाइट बंद करनी है, कैसे डिप्लोमेटिक बनकर समाज में डटना है''।
एक समय आमिर की बहन ने आमिर से कहा था कि खुश रहना है तो किरण जैसी मूडी लड़की से दूर रहो। लेकिन किरण से दूर रहना संभव नहीं हुआ और मैंने उससे शादी कर ली। हां वो थोड़ी मूडी है और उसे हर चीज मुझसे भी ज्यादा परफेक्ट चाहिए। कभी कभी ये असहज हो जाता है।
करीना को लेकर सैफ अली कुछ ज्यादा ही पसेजिव हैं। सैफ की नजर में करीना स्टाइलिश बच्ची है। वो फन के लिए फिल्म करती हैं और वो सुपरहिट हो जाती हैं। सैफ की नजर में करीना में मैच्योरिटी लेवल बहुत कम है।
अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी बीवी कभी भी एक अच्छी अभिनेत्री नहीं रही। उसके पिता सुपरस्टार रहे और मां अच्छी अदाकारा है लेकिन ट्विंकल एक्टिंग के लिए नहीं बनी। वो इंटीयरिंग अच्छी करती है और ब्लॉगिंग भी।
इरफान खान अपनी पत्नी सुतापा को लेकर कहते हैं कि वो फिल्म राइटर है और कभी कभी गैर जरूरी टिप्स भी देती रहती है। ये मेरे ऊपर है कि मैं अपनी बीवी के वो टिप्स मानूं या छोड़ दूं।
इमरान हाशमी अपनी पत्नी परवीन हाशमी को अपना सबसे बड़ा आलोचक मानते हैं। उनका मानना है कि उसका बस चले तो सारे किसिंग सीट कटवा दे।
काजोल भी इस बात को मानती है कि उसका ज्यादा बोलना और मेरा बस हूं हां करना ही इस शादी की सफलता है। अजय कहते हैं कि काजोल बहुत बातूनी है और उसे कभी कभी जबरन चुप कराना पड़ता है।
अभिषेक बच्चन का कहना है कि ऐश्वर्य बंगाली होने का फायदा उठाते हुए मां (जया बच्चन) के साथ मिलकर गैंग बनाती है और मेरी खिलाफत करती है।
0 comments:
Post a Comment