पेरिस/नई दिल्ली: जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का दूसरा दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी आज देश लौटेंगे. पेरिस में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी-21) का आज दूसरा दिन है. यह सम्मेलन 11 दिसंबर तक चलेगा. अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फॉसिल फ्यूल का इस्तेमाल करने का असर गरीबों पर दिख रहा है.
as per ABP :
उन्होंने कहा कि भारत कोयले का इस्तेमाल कम करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने 2030 तक 30 से 35 प्रतिशत कार्बन कम छोड़ने की भी बात कही. मोदी ने विकासशील देशों को विकास करने के लिए उचित मौका दिए जाने की भी पैरवी की. उन्होंने ऊर्जा को मानव की ज़रुरत बताते हुए कहा कि ग्रीन क्लाइमेट फंड को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.
पेरिस में हो रहे जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी आज दिल्ली लौटेंगे. मोदी भारतीय समयानुसार सोमवार-मंगलवार की रात 2.30 बजे पेरिस से प्रस्थान करेंगे और वह करीब सुबह 10.30-11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.
राज्यसभा में देंगे जवाब-
राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती को लेकर संविधान पर चल रही चर्चा पर आज पीएम मोदी अपना जवाब देंगे. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा 27 नवंबर को शुरु हुई थी. चर्चा शुक्रवार और सोमवार को होनी थी लेकिन वक्ताओं की संख्या अधिक होने से आज भी चर्चा जारी होगी. इस चर्चा पर पीएम मोदी दोपहर 2 बजे के करीब अपना जवाब देंगे.
0 comments:
Post a Comment