नई दिल्ली: दलित एक्टिविस्ट और लेखक कांचा इलैया देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर बयान देने के बाद विवादों में घिर गए हैं. कांचा ने कहा है कि अगर भारत के पहले पीएम सरदार वल्लभ भाई पटेल बनते तो देश के हालात आज पाकिस्तान की तरह होते.
as per ABP :
इलैया के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि हर किसी को अपनी राय रखने का हक है. कांग्रेस नेता PL पुनिया ने कहा, ''इलैया ने जो कुछ कहा है वो उनकी निज़ी राय है. एक नेता की तुलना किसी दूसरे के साथ नहीं की जा सकती. हर नेता का अपना स्वभाव होता है. मुझे उनके बयान पर कुछ नहीं कहना है. ''
आंध्र प्रदेश के रहने वाले कांचा इलैया दलितों के लिए लिखते रहे हैं. वे देश के जाने-माने लेखकों में शामिल हैं. वह 'व्हाय आई एम नॉट ए हिंदू', 'पोस्ट-हिंदू इंडिया', 'ए डिस्क्लोजर इन दलित-बहुजन', 'सोश्यो स्पिरिच्युअल एंड साइंटिफिक रिवॉल्यूशन' जैसी किताबें लिख चुके हैं. इलैया ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की यह कहकर आलोचना की थी कि वह घोषित पीएम हैं लेकिन सवाल यह है कि उन्होंने दलितों के लिए क्या काम किया है.
0 comments:
Post a Comment