as per ABP :
नई दिल्ली : पाकिस्तान के लिए काम कर रहे आईएसआई के कथित जासूसों के बारे में खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि ये दोनों झांसी के हथियार डिपो में सेंध लगाने वाले थे. इसके लिए इन्होंने काफी तैयारी भी कर ली थी. पूछताछ में और तथ्य भी सामने आ सकते हैं.
ये भी पता चला है कि झांसी में सेना की 31 आर्मड डिविजनके हथियार डिपो के कुछ कागजात आईएसआई के हाथ लग गए थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद और उसके रिश्तेदार कैफतुल्ला खान को गिरफ्तार किया था.
कैफतुल्ला जम्मू-कश्मीर के रजौरी का रहने वाला है. पता चला है कि कैफतुल्ला को आईएसआई से 1 लाख रुपये की नियमित तनख्वाह मिलती थी. इसका कुछ हिस्सा बीएसएफ के हेड कांस्टेबल रशीद को भी दिया जाता था. पुलिस दोनों के बैंक अकाउंट खंगाल रही है.
0 comments:
Post a Comment