दुल्हन से मिलाने के बहाने युवती को बुलाया होटल, किया रेप...........online updates by police prahari news


as per Amar ujala :

इलाहाबाद में शाहगंज के होटल में युवती को दुल्हन से मिलाने के बहाने बुलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता शिकायत करने शाहगंज थाने गई थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।

तब पीड़िता अदालत की शरण में गई। न्यायालय के आदेश पर शाहगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रविवार को रेप समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिखी।

सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती का आरोप है कि चंदौली के लालेपुर महुआरी गांव का ऋतुराज पांडेय उसका परिचित था। वह रिश्ते में उसका चाचा लगता है। कुछ महीने पहले ऋतुराज ने युवती को फोन किया। उसने बताया कि उसने शादी कर ली है। अपनी पत्नी के साथ इलाहाबाद आया है। वह चाची से मिलना चाहे तो शाहगंज स्थित होटल में आ जाए।

होटल के कमरे में बंद कर किया रेप

होटल के कमरे में बंद कर किया रेप

युवती ऋतुराज के बहकावे में आकर होटल में उसकी पत्नी से मिलने पहुंच गई। होटल पहुंचने पर युवती ने देखा कि कमरे में ऋतुराज के अलावा कोई नहीं है। युवती ने ऋतुराज से पत्नी के बारे में पूछा तो मुस्कुराने लगा। इस युवती को उसकी साजिश का पता चला।

वह कमरे से बाहर भागने लगी तो ऋतुराज ने उसे कमरे में बंधक बनाकर रेप किया। रेप के बाद उसने पीड़िता को धमकी दी कि किसी से कुछ बताने के लिए मुंह खोला तो ठीक नहीं होगा।

आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता मामले की शिकायत शाहगंज गई थी। वहां पुलिस ने रिपोर्ट न लिखकर उसे भगा दिया था। अदालत के आदेश पर शाहगंज पुलिस ने आरोपी ऋतुराज के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ शाहगंज देवेंद्र कुमार ने बताया कि अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment