as per Amar ujala :
किसी भी फिल्म के लिए बोल्ड सीन शूट करना हीरो-हीरोइन के लिए आसान नहीं होता है। खासकर जब उम्र का फर्क बेहद ज्यादा हो। ऐसे में हीरोइन को कई बातों का डर सताता रहता है।
छोटी उम्र की हीरोइन और बड़े उम्र के हीरो का रोमांस फिल्मों में नईं चीज नहीं है। लेकिन रोमांस जब पेड़ों के इर्द-गिर्द नाचने से आगे जाता है, और बात अंतरंग होने तक जाती है तो कई तरह की मुश्किलें हीरोइनों के सामने आने लगती है।
हीरोइनों के लिए बोल्ड सीन करना बहुत आसान नहीं होता है। क्योंकि छोटे-छोटे कपड़ो में एक ऐसा आदमी के साथ बिल्कुल अंतरंग होना जिससे कई बार तो आपकी बस जान-पहचान ही होती है। ऐसे में कई बातों का डर हीरोइन को बहुत सताता है।
क्योंकि हीरोइन को जब अपने से बहुत ज्यादा उम्र के हीरो के साथ अंतरंग होना होता है तो उनके दिमाग में ये बात चलता रहती है कि सामने एक ऐसा एक्टर है, जिसकी फिल्में वो बचपन में देखती रही हैं। इसलिए उस एक्टर को किस करना हीरोइन के लिए मुश्किल होता है।
हीरो की उम्र अपने से ज्यादा होने के कारण हीरोइन के लिए अंतरंग सीन के दौरान सहज होना मुश्किल होता है। आमतौर पर हीरोइन बड़ी उम्र के हीरो के साथ झिझक भी महसूस करती हैं।
हीरोइनों को इस तरह के सीन की शूटिंग के दौरान अपने कपड़ो की भी फिक्र लगी रहती है। खासतौर से अन्तर्वस्त्रों के खिसक जाने का डर हीरोइन को सताता रहता है।
शूटिंग के दस मिनट पहले तक जिस हीरो को हीरोइन सर कह कह कह रही हो, जब उसी के साथ अंतरंग होना हो तो पिर मुश्किल होना लाजिमी है। लेकिन इस तरह के सीन में परेशानी हीरो ही नहीं, उसके साथ और भी कई लोग होते हैं।
शूटिंग के दौरान कम से कम भी दस बारह लोगों को तो सीन के लिए मौजूद रहना पड़ता ही है। ऐस में जब लोग देख रहे हों, तो हीरोइन की बोल्ड सीन करने में हालत क्या होगी।
इस बारे में आमतौर पर हीरोइनों का यही कहना होता है कि वो शूटिंग के दौरान प्रोफेशनल होकर काम करती हैं। तभी शूटिंग कर पाती हैं।
0 comments:
Post a Comment