नई दिल्ली: बंदर ने किया मर्डर. जी हां बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है. मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली इलाके का है जहां एक मंदिर के पुजारी मंदिर के प्रांगण में साफ़ सफाई कर रहे थे. तभी मंदिर के छत से बन्दर द्वारा पत्थर फेके जाने से घटना स्थल पर ही मंदिर के पुजारी की मौत हो गई.
as per ABP :
लोगों की मानें तो पटना सिटी चौक इलाके में बंदरो के आतंक काफी बढ़ा हुआ है और इसको लेकर आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है. बंदरो के कारण अब तक दर्जनो बड़ी घटनाए घट चुकी है. प्रशासन से बंदरो को इलाके से हटाने के लिए गुहार लगाया गया पर अब तक इस दिशा में कोई करवाई नहीं हुई है.
0 comments:
Post a Comment