बेटे का कत्ल कर पिता ने सुअर को खिलाया शव...............online updates by police prahari news


as per Amar ujala :

जो एक इंसान दूसरे इंसान के साथ करने को सोच भी नहीं सकता वह घिनौना काम एक पिता ने अपने सगे बेटे के साथ किया। मिरर के अुनसार, एक पिता ने अपने बेटे का कत्ल कर उसके शव को सुअरों को खिला दिया।

आरोप है कि ‌कलयुगी पिता माइकल जोन्स ने अपने सात वर्षीय बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को सुअरों को डाल दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस को आशंका है कि आरोपी मासूम को तब तक पीटा था जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई।

मामला अमेरिकी राज्य कनसास का है। पुलिस को आरोपी को खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पत्नी को भी मारी गोली

आरोपी ने पत्नी को भी मारी गोली

बताया जा रहा है कि बच्चे की हत्या की खबर मिलने पर पुलिस जब मामले की तहकीकात के लिए पहुंची तो बाया कि वह अपनी बीवी पर हमला बोल दिया था और उसे गोली मार दी थी।

आरोपी माइकल 44 साल का है जबकि उसकी पत्नी 29 साल की थी। आरोपी में आठ बच्चे हैं जिनकी उम्र एक साल से 11 साल के बीच है।

मामले की जांच कर टीम को कुछ लोगों ने बताया कि बच्चे के शव को घर के पास ही दफना दिया गया था। पुलिस ने शव को जमीन से निकालकर देखा तो पाया कि वहां कुछ मानव अवशेष ही बचे हैं।

पुलिस को बाकी सात बच्चों को एक एनजीओ के हवाले कर दिया है जबकि आरोपी को अदालत से एक करोड़ रुपए यानी 10 मिलियन डॉलर के बांड पर जमानत दे दी गई है।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment