तो क्या अब आमिर नहीं होंगे अतुल्य भारत के ब्रांड अंबेसडर?................online updates by police prahari news


as per Amar ujala :

क्या केंद्र सरकार आमिर खान को अतुल्य भारत के 'ब्रांड अंबेसडर' पद से हटा देगी? आमिर खान के असहिष्‍णुता के मसले पर बयान देने के बाद भाजपा नेता जिस प्रकार उनके खिलाफ हमलावर है, ये सवाल लाजिमी हो गया है। 

आमिर खान यूपीए सरकार के जमाने से 'अतुल्य भारत' अभियान के ब्रांड अंबेसडर हैं। हालांकि सोमवार को जब इंडियन एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले छह-आठ महीन में हालात खराब हुए और उनके पत्नी ने मुल्क छोड़ने तक की बात कह दी, उसके बाद से ही वो भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के निशाने पर आ गए। 

मंगलवार को हरियाणा सरकार के मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि आमिर 'अतुल्य भारत' अभियान के ब्रांड अंबेसडर बनने के योग्य ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ब्रांड अंबेसडर बनाना नहीं चाहिए, ये केवल कालबाजियों में मा‌हिर हैं। 

अनीश कपूर को हटा चुकी है राजस्‍थान सरकार

अनीश कपूर को हटा चुकी है राजस्‍थान सरकार

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि आमिर खान अतुल्य भारत के ब्रांड अंबेसडर हैं, और ये कितना अतुल्य है कि वे हमारी सरकार के ब्रांड अंबेसडर हो सकते हैं और हमारे सूचना और प्रसारण मंत्री ‌के सामने ही अपनी बात कह सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि आमिर के राजनीतिक रुझान हैं।

भाजपा के नेताओं ने एक के एक बाद आमिर के बयान पर अपत्ति जताई, उससे ये माना जा रहा है कि पार्टी उनके बयान से अहसज है। उन्हें अतुल्य भारत के ब्रांड अंबेसडर पद से हटाया जाता है या नहीं, ये थोड़े इंतजार का मामला हो सकता है। पार्टी अनीश कपूर के मामले में जरूर ऐसा कर चुकी है।

मूर्तिकार अनीश कपूर ने गार्जियन में लिखे एक लेख में मोदी सरकार को हिंदू तालिबान बताया था। राजस्‍थान सरकार ने पिछले सप्ताह गठित जवाहर कला केंद्र की गवर्निंग बॉडी के लिए उन्हें नामित किया, लेकिन जैसे ही चर्चा छिड़ी कि अनीश ने मोदी सरकार को हिंदू तालिबान कहा था, तो उन्हें पद से हटा दिया गया। आमिर के साथ भी कुछ ऐसा हो तो आश्चर्य नहीं होगा। 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment