असहिष्णुता के मुद्दे पर लोकसभा में आज जवाब देंगे राजनाथ सिंह.............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: असहिष्णुता के मुद्दे पर लोकसभा में आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह जवाब देंगे. लोकसभा में असहिष्णुता पर चल रही चर्चा आज भी जारी रहेगी. लोकसभा में सोमवार को असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई. शुरूआत में स्पीकर ने चर्चा के दौरान सहिष्णुता बरतने की अपील की तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में विपक्ष से सुझाव मांगा.

as per ABP :

लोकसभा में बिना वोटिंग वाले प्रावधान के नियम 193 तहत देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चा के लिए दोनों पक्ष तैयार तो हुए लेकिन चर्चा के दौरान गंभीर मंथन के बजाय एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालने की कोशिश ज्यादा दिखी.


सीपीएम नेता मो. सलीम ने भाषण की शुरूआत की लेकिन हिंदू राष्ट्र के संबंध में गृह मंत्री के ऐसे बयान का जिक्र किया जिससे न सिर्फ वो आहत हुए बल्कि बीजेपी सदस्य आग बबूला होकर सलीम के माफीनामे पर अड़ गए. हालात ऐसे हो गए कि सलीम पीछे हटने को तैयार नहीं और बीजेपी के सदस्य आगे बढने देने को तैयार नहीं. जिसके बाद सदन की कार्यवाही बार बार स्थगित हुई.

आखिरकार  स्पीकर ने सलीम के स्पीच के उस हिस्से को हटाने का निर्देश दिया और तब जाकर चर्चा की गाड़ी आगे बढ़ पाई. आज भी इस विषय पर चर्चा जारी रहेगी जिसमें आखिरी जवाब गृह मंत्री का होगा. लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस चाहती है कि इस विषय पर पीएम मोदी जवाब दें. राजनाथ सिंह का जवाब दोपहर 2 बजे के करीब होगा.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment