as per jagran josh :
वॉशिंगटन. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक बार फिर वीडियो जारी कर व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी दी है। पेरिस हमले के बाद यह आतंकी संगठन की तीन दिन में तीसरी धमकी है। दो बार पहले भी आईएस वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क में फिदायीन हमलों की धमकी दे चुका है। नए वीडियो में एक जिहादी व्हाइट हाउस में आग लगाने की धमकी दे रहा है। वहीं, दूसरे आतंकी ने सीधे तौर पर फ्रेंच प्रेसिडेंट फ्रांसुआ ओलांद और यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा को धमकी दी है।
नए वीडियो में क्या?
> दो आतंकी धमकी देते नजर आ रहे हैं।
> पहले हिस्से में एक आतंकी फ्रांस और अमेरिका को हमले की धमकी दे रहा है।
> वह आसमान की तरफ उंगली उठाकर कहता है, "हम पर हवाई हमले के जवाब में आईएस से और क्या उम्मीद रखते हो? हम फ्रांसुआ ओलांद, ओबामा और उनके लोगों के लिए अच्छी खबर लाएंगे।
> वह आगे कहता है कि अल्लाह की मर्जी है, हम तुम्हें सुसाइड और कार बम ब्लास्ट से भून देंगे। जहां भी जाओगे, तुम्हे फॉलो करेंगे।
> थोड़ी देर बाद दूसरा आतंकी सामने आता है।
> वह व्हाइट हाउस को जलाने की धमकी देता है। वह कहता है जिहादी हर जगह मौजूद हैं। अल्लाह ने हमें तुमसे जंग करने का हुक्म दिया है।
इराक में बनाया गया है वीडियाे
यह वीडियो इराक के दिजलाह प्रांत में बनाया गया है। ये आईएसआईएस के कब्जा वाला इलाका है। वीडियो को आईएस की प्रोपेगैंड ब्रिगेड अल-हयात मीडिया ने बनाया और जारी किया है।
0 comments:
Post a Comment